उत्तर प्रदेश में एक युवक ने अपनी सगी चाची के साथ प्रेम संबंध के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान विजय पाल के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि विजय और उसकी चाची के बीच पिछले पांच सालों से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसे परिवार ने स्वीकार नहीं किया।
विजय की मां रेशमा और पिता लखपत कश्यप ने पुलिस को बताया कि विजय अपनी चाची के प्रेमजाल में इतना उलझ गया था कि वह न तो किसी की बात सुनता था और न ही समाज की परवाह करता था। चाची उसे घर से बुलाकर ले जाती थी और अपने लिए खर्च कराती थी। विजय ने अपने सारे पैसे उसी पर लुटा दिए थे।विजय की मौत से पहले की रात उसके पिता ने बताया कि वह घर आया और पीछे की झोपड़ी में सो गया। अगले दिन सुबह चाची उसे उठा ले गई और शाम को वह लौट आया, जिसके बाद उसने जहर खा लिया। परिवार को पता नहीं चला कि वह जहर लेकर घूम रहा था।
परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और चाची के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उनका आरोप है कि चाची का व्यवहार सामाजिक मर्यादाओं के विपरीत था और उसने विजय को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी निशा खटाना ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता ने धारा 302 के तहत तहरीर दी है और चाची को जेल भेजने की मांग की है।