तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू की हत्या के बाद गुर्गों का बदला लेने का प्लान

दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उसके गुर्गे बदला लेने की फिराक में हैं। टिल्लू गैंग को विदेश से दीपक पाकस्मा उर्फ भोला चला रहा है, जिसने गोगी गैंग के करीबियों की हत्या के ऑर्डर दे रखे हैं।

क्राइम ब्रांच ने शूटर मंजीत उर्फ दादा को एनकाउंटर के बाद दबोच लिया। मंजीत ने पुलिस को बताया कि टिल्लू गैंग ने गोगी गैंग के तीन करीबियों की रेकी कर ली है और दीपक पाकस्मा ने इनका खात्मा करने के ऑर्डर दिए हैं।

मंजीत ने बताया कि दीपक पाकस्मा ने नांगलोई के नीरज उर्फ भूरा और राजस्थान के बेहरोर निवासी हिमांशु उर्फ भूरा को गोगी गैंग के हिस्ट्रीशीटर बदमाश करण थापा का मर्डर करने का काम सौंपा था। करण की हत्या 28 मार्च को अलीपुर में कर दी गई थी।

पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नीरज उर्फ भूरा अभी भी फरार है। दोनों ने मिलकर गोगी गैंग के तीन करीबियों की रेकी की थी। जॉइंट सीपी (क्राइम) सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली में सक्रिय अधिकतर गिरोहों के मेंबर हरियाणा के रहने वाले हैं। इन सबकी लिस्ट बनाकर क्रिमिनल रिकॉर्ड का कच्चा-चिट्ठा तैयार किया जा रहा है और हरियाणा पुलिस के साथ साझा किया जाएगा।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment