योगी आदित्यनाथ के प्रति युवती का भावनात्मक लगाव, हाथ पर बनवाया टैटू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है, लेकिन लखनऊ की एक युवती ने तो उनकी दीवानगी को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। हिमांशी नाम की इस युवती ने अपनी बांह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे का टैटू बनवाया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हिमांशी ने अपनी बांह पर सीएम योगी की तस्वीर के नीचे लिखा है- ‘योगी आदित्यनाथ माननीय प्रधानमंत्री जी’, जो सबसे दिलचस्प बात है।

हालांकि, यह उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, प्रधानमंत्री नहीं। हिमांशी का कहना है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुत बड़ी प्रशंसक है और उनके काम करने के तरीके से बेहद प्रभावित है। उसने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तरह उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया और महिलाओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाया है, उससे वह बहुत खुश है।

हिमांशी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं देर रात तक भी ऑफिस और दफ्तरों में काम कर सकती हैं। उसने कहा कि उसका सीएम योगी के प्रति एक भावनात्मक लगाव है और वह उन्हें बहुत पसंद करती है, इसलिए उसने अपने हाथ पर सीएम योगी की तस्वीर का टैटू बनवाने का मन बनाया। हिमांशी के इस टैटू को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों को उनकी सीएम योगी के प्रति लगाव बेहद पसंद आ रहा है, जबकि अन्य लोगों की अलग राय है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment