जहांगीरपुरी में ‘मिर्ची गैंग’ की दहशत: बदमाशों ने दुकानदार पर किया हमला

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ‘मिर्ची गैंग’ की दहशत फिर से देखने को मिली है। यहां बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे चार से पांच बदमाश स्कूटी और टू-व्हीलर पर सवार होकर इलाके में पहुंचे और एक दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर लूटपाट की। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले दुकानदार पर मिर्ची फेंकते हैं और फिर गल्ले से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं।

दुकानदार ने लूट का विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। आंखों में मिर्च पाउडर पड़ने से दुकानदार किसी को पहचान नहीं पाया। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि ‘मिर्ची गैंग’ सरेआम दुकानों में घुसकर मिर्च पाउडर से हमला कर पैसे लूटता है और धमकियां देता है ताकि उनका दबदबा इलाके में बना रहे। इस घटना से महिलाओं और बच्चों में भारी डर और दहशत का माहौल है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की है।

गौरतलब है कि इसी तरह की घटना जयपुर में भी सामने आई थी, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर सोने की चेन लूट ली थी। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में गोगी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जो रोहिणी फायरिंग मामले में शामिल थे। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है और वे पुलिस से बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment