उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रक्षा बंधन के दिन एक दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड सामने आया है। इस घटना में प्रदीप कश्यप (29) ने अपनी पत्नी जयश्री (28) और दो मासूम बेटियों, इशिका (7) और अंटू (5) की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे दिल्ली-यूपी बॉर्डर से 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में प्रदीप ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे करावल नगर की शहीद भगत सिंह कॉलोनी में हुई। प्रदीप और जयश्री के बीच रक्षा बंधन के दिन बुलंदशहर स्थित जयश्री के मायके जाने को लेकर विवाद हुआ। जयश्री अपने मायके जाने की जिद कर रही थी, जिसे लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। गुस्से में आकर प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर अपनी दोनों मासूम बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उसने अपनी मां को बताया कि जयश्री ने बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली, लेकिन पुलिस जांच में उसकी बात झूठी निकली।
आरोपी ने की थी आत्महत्या की कोशिश
पुलिस पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि हत्या के बाद उसे लगा कि उसका सब कुछ खत्म हो गया है। उसने धारदार हथियार से अपनी नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका। उसके हाथ पर कट का निशान भी पाया गया। इसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए मौके से फरार हो गया।
पारिवारिक विवाद और कर्ज का बोझ
जयश्री के भाई चंद्रभान ने आरोप लगाया कि प्रदीप को शराब और जुए की लत थी, जिसके चलते वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था। जयश्री जब इसका विरोध करती थी, तो उनके बीच झगड़ा होता था। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसे जयश्री के चरित्र पर शक था, जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। चंद्रभान ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदीप के परिवार के अन्य सदस्य भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं।
पुलिस की कार्रवाई और पोस्टमॉर्टम
घटना की सूचना मिलते ही करावल नगर थाने की पुलिस, क्राइम ब्रांच, और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीमें मौके पर पहुंचीं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम में जयश्री और दोनों बच्चियों के गले पर निशान पाए गए, जो गला घोंटकर हत्या की पुष्टि करते हैं। रविवार दोपहर को शवों को परिजनों को सौंप दिया गया, जिन्हें बुलंदशहर के डिबाई स्थित औरंगाबाद गांव ले जाया गया, जहां देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से प्रदीप को दिल्ली-यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रदीप आजादपुर मंडी में फलों की खरीद-फरोख्त का काम करता था। पुलिस अब उसके कर्ज, आर्थिक स्थिति, और पारिवारिक विवादों की गहराई से जांच कर रही है। यह हत्याकांड न केवल करावल नगर बल्कि पूरे दिल्ली में चर्चा का विषय बना हुआ है। रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार के दिन हुई इस घटना से स्थानीय लोग सदमे में हैं।