Stock Market की सुस्त शुरुआत, TCS के शेयर्स फिसले, बैंकिंग सेक्टर में हो रही खरीदारी

Stock Market Today Update: सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स सुस्त कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है. वहीं, अमेरिकी बाजारों (US Market) में तेजी रही है. 

Sensex, Nifty Suffer Biggest Single-Day Loss In A Month

Stock Market Today, 12 October: वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर मार्केट (Stock Market) की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स सुस्त कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है. वहीं, अमेरिकी बाजारों (US Market) में तेजी रही है. सेंसेक्स 14.72 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 66,458.58 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 19,810.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

ग्लोबल मार्केट में है मिलाजुला कारोबार

Comparing Global Pharmaceutical Markets: US, UK, and China

सितंबर की रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा नैस्डैक इंडेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा DOW में 65 अंकों की तेजी देखने को मिली है.

किन कंपनियों के शेयरों में हो रही खरीदारी?

आज सेंसेक्स के टॉप-30 शेयरों की लिस्ट में 14 शेयरों में खरीदारी दिख रही है. आज जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, मारुति, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, पावर ग्रिड, अल्ट्रा केमिकल, ICICI Bank, ITC, एशियन पेंट्स, विप्रो और इंफोसिस के शेयरों में खरीदारी हो रही है.

किन शेयरों में हो रही बिकवाली?

आज टीसीएस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एलटी समेत कई शेयरों में बिकवाली हो रही है.

सेक्टोरियल इंडेक्स

आज FMCG, IT, रियल्टी सेक्टर में गिरावट हो रही है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment