दिल्ली के कालकाजी मंदिर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। जहां एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो फत्तेपुर, हरदोई, उत्तर प्रदेश का निवासी था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अतुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी हैं।
पुलिस के अनुसार, कालकाजी मंदिर में झगड़े के संबंध में बीती रात 11:30 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगो से पूछताछ की, जिसमे बताया गया कि आरोपी दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के बाद उन्होंने पीड़ित से चुनरी प्रसाद की मांग की, जिसको लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते वह बहस हिंसा में तब्दील हो गई और आरोपियों ने योगेंद्र पर लाठियों और घूंसों से हमला कर दिया, जिससे सेवादार घायल हो गया।
घायल सेवादार को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दक्षिणपुरी निवासी 30 वर्षीय अतुल पांडे नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बाकि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।