दिल्ली पुलिस के डीसीपी का वीडियो वायरल, लॉरेंस बिश्नोई को कहा ‘साहब’

सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के ईस्ट जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। डीसीपी ने इसे अनजाने में हुई जुबानी गलती करार दिया और स्पष्ट किया कि हाल ही में उनके पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ओमबीर बिश्नोई से मुलाकात के कारण यह भूल हुई।

कुछ दिन पहले दिल्ली में एक ज्वेलरी दुकान पर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें आरोपी ने 25 लाख रुपये की उगाही की मांग की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो अपराधियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था। डीसीपी अभिषेक धानिया इसी घटना के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने अनजाने में लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कह दिया।

डीसीपी धानिया ने इस गलती को ‘स्लिप ऑफ टंग’ बताते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनके पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ओमबीर बिश्नोई से मुलाकात हुई थी, जो गोवा में इंस्पेक्टर जनरल और दिल्ली में डीसीपी ईस्ट रह चुके हैं। ओमबीर हाल ही में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं।

डीसीपी ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके मन में ओमबीर बिश्नोई के प्रति सम्मान का भाव था, जिसके चलते अनजाने में यह गलती हो गई। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। डीसीपी ने इस पर कहा कि यह एक अनजानी भूल थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। दिल्ली पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसे पूरी गंभीरता से ले रही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment