राजधानी दिल्ली में लगातार लाग लगने के हादसे सामने आ रहे है और इसी सिलसिले में बवाना के बीडब्ल्यूएन औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। धुआं उठता देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। चारो और अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग इधर उधर भागने लगे। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। कुल 20 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।