भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी माया राजेश्वरन अमेरिकी ओपन जूनियर एकल दूसरे दौर में

न्यूयॉर्क
भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी माया राजेश्वरन रेवती ने चीन की झांग कियान वेइ को अमेरिकी ओपन जूनियर लड़कियों के एकल वर्ग में हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। कोयंबटूर की रहने वाली 16 वर्ष की माया ने 7.6, 6.3 से जीत दर्ज की। माया स्पेन के मालोरका में रफेल नडाल अकादमी की छात्रा हैं। अब वह ब्रिटेन की हन्नाह क्लगमैन से खेलेंगी जिन्होंने एस्पेन शूमैन को 6.0, 6.2 से हराया। 

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment