बाहरी दिल्ली के बवाना में कैब ड्राइवर से बदमाशों ने की लूटपाट

बाहरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में हथियारबंद लुटेरों ने एक कैब ड्राइवर को बंधक बनाकर उसकी कार लूट ली। बदमाशों ने ड्राइवर को कार में कई घंटों तक इधर-उधर घुमाया और फिर एक सुनसान जगह पर उसे छोड़कर वाहन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई कार बरामद कर ली है।

डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि यह घटना 28 अगस्त की देर रात बवाना में हुई। पुलिस को सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस दरियापुर नहर के पास हरेवली एमसीडी टोल पर पहुंची। वहां पीड़ित ड्राइवर कुंदन, जो बवाना का निवासी है, मिला। कुंदन ने बताया कि वह ओला कैब चलाता है और उसकी कार को बवाना चौक से आठ घंटे के लिए किराए पर बुक किया गया था।

सवारी के रूप में आए बदमाशों ने कुंदन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने ड्राइवर के दो मोबाइल फोन, 5,500 रुपये नकद और उसका पर्स छीन लिया। इसके अलावा, बदमाशों ने UPI के जरिए 6,000 रुपये भी जबरन ट्रांसफर करवाए। लूटपाट के बाद, उन्होंने कुंदन को जटोला टोल के पास सड़क पर छोड़ दिया और कार लेकर भाग गए। बवाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध वाहन नंबर की पहचान हुई। इसके आधार पर पुलिस ने गांव औचंदी निवासी रोहित उर्फ गोलू को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में रोहित ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी सुरेंद्र उर्फ सोनू के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर लूटी गई कैब को बरामद कर लिया और गांव घोगा निवासी सुरेंद्र उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment