नजफगढ़ में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला, आरोपी की तलाश जारी

नजफगढ़।

नजफगढ़ क्षेत्र में एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक उमेद सिंह के साथ बदसलूकी की और उन्हें अपनी कार से टक्कर मारने की कोशिश की। घटना के बाद चालक ने पुलिसकर्मी को कार से धक्का देकर मौके से फरार हो गया।

घायल पुलिसकर्मी का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद पुलिस ने उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, उमेद सिंह नजफगढ़ ट्रैफिक सर्किल में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

उमेद सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 5 सितंबर को उनकी ड्यूटी नजफगढ़ के साईं मंदिर के पास अर्बन एक्सटेंशन रोड के नीचे थी। उनके साथ हवलदार मंजीत और सिपाही वजीर भी मौजूद थे। तीनों अलग-अलग स्थानों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने और डायवर्जन करने में लगे थे। सड़क पर जाम की स्थिति के कारण वाहनों को साईं बाबा मंदिर की ओर मोड़ा जा रहा था।

आरोप है कि शाम लगभग 7 बजे एक फॉर्च्यूनर कार का चालक उनके ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचा और कार को ठीक सामने खड़ा कर दिया। जब उमेद सिंह ने चालक को साईं बाबा मंदिर की ओर जाने का निर्देश दिया, तो चालक कार से उतरा और उनके पास आकर उनकी कॉलर पकड़ ली। इसके बाद चालक ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। फिर वह कार में बैठा और उमेद सिंह को कुचलने की कोशिश करते हुए तेजी से कार लेकर भाग गया। इस दौरान कार की टक्कर से उमेद सिंह घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हें राव तुलाराम अस्पताल पहुंचाया। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment