प्रयागराज में नाबालिग लड़की के पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह 

प्रयागराज।

प्रयागराज जंक्शन पर हाल ही में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़की के पाकिस्तान से संबंध होने की बात उजागर हुई है। इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

तीन दिन पहले, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बिहार के नवादा जिले की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया था। 4 सितंबर को आरपीएफ को हेल्पलाइन के जरिए सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की, जो बिहार से है, ऑनलाइन हनी ट्रैप का शिकार होकर घरवालों से नाराजगी के चलते नई दिल्ली जाने के लिए महाबोधि एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12397, गया-नई दिल्ली) में सवार है।

इस सूचना के आधार पर, जैसे ही ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुंची, आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को हनी ट्रैप का शिकार होने से बचा लिया। बरामदगी के बाद, आरपीएफ ने नाबालिग को चाइल्ड लाइन, प्रयागराज को सौंप दिया। जांच के दौरान, जब आरपीएफ ने ट्रेन में तलाशी ली, तो एक नकाबपोश लड़की संदिग्ध अवस्था में मिली। महिला कर्मचारियों ने उसकी तस्वीरें और परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी पहचान की पुष्टि की।

पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसकी मुलाकात एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक युवक से हुई थी। घरवालों की डांट-फटकार से नाराज होकर वह उस युवक से मिलने के लिए नई दिल्ली जा रही थी। आरपीएफ ने उसे प्रयागराज स्टेशन पर उतारकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। लड़की के लापता होने पर उसके परिजनों ने नवादा (बिहार) के पकरीबरवां थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। चाइल्ड लाइन ने लड़की के मोबाइल की जांच की, जिसमें पाकिस्तानी नंबर पाए गए। काउंसलिंग के दौरान पता चला कि लड़की ने इंस्टाग्राम पर कई लोगों से दोस्ती कर रखी थी। हाल ही में उसकी दोस्ती पंजाब की एक युवती से हुई थी, जिसके जरिए वह एक पाकिस्तानी युवक के संपर्क में आई। दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई थी।

लड़की ने बताया कि परिजनों ने मोबाइल पर कॉलिंग को लेकर उसे डांटा था, जिसके बाद वह अपनी सहेली (पंजाब की युवती) से संपर्क में आई। इस युवती ने उसे पेटीएम के जरिए पैसे भेजे और नई दिल्ली के लिए टिकट बुक करवाया। योजना के मुताबिक, उसे दिल्ली से पंजाब जाना था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि उसका अंतिम गंतव्य क्या था।

आगे की जांच में पता चला कि पाकिस्तानी युवक ने पंजाब की युवती के माध्यम से ऑनलाइन पैसे भेजकर लड़की का टिकट बुक करवाया था। यह नाबालिग लड़की, जो नवादा की रहने वाली है और 10वीं कक्षा तक पढ़ी है, सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी।

आरपीएफ की जांच के दौरान, जब वह ट्रेन में थी, तब वह पाकिस्तानी युवक से फोन पर बात कर रही थी। पुलिस की आवाज सुनते ही उसने कॉल काट दी, और युवक ने उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया। चाइल्ड लाइन की काउंसलिंग के बाद पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा होने से हड़कंप मच गया।

चाइल्ड लाइन ने अपनी रिपोर्ट में इस पाकिस्तानी कनेक्शन का उल्लेख करते हुए बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया। खबरों के अनुसार, इस मामले के बाद स्थानीय और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी लड़की से पूछताछ की है।

फिलहाल, इस सनसनीखेज मामले की जांच पुलिस और खुफिया एजेंसियां अपने स्तर पर कर रही हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस नाबालिग को बहला-फुसलाकर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा बनाने की कोशिश की जा रही थी।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment