पूर्वी दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुलडोजर यानी पीला पंजा अपनी कार्रवाई के साथ चर्चा में है। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म क्षेत्र में स्थित लगभग 50 साल पुराने गोपाल कृष्ण मंदिर परिसर में बनी एक इमारत और 14 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में पिछले 35 वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था। मंदिर परिसर में अवैध रूप से एक इमारत और 14 दुकानें बनाई गई थीं। मंदिर का जो मुख्य द्वार था, वहां पर दुकानों ने कब्ज़ा किया था, जिसकी वजह से भक्तों को पीछे के गेट से जाना पड़ता था। मंदिर के पुजारी ने इस अतिक्रमण की शिकायत दिल्ली उच्च न्यायालय में दर्ज की थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अवैध कब्जा करीब 35 साल से चल रहा था। आरोप है कि मंदिर परिसर में अवैध गतिविधियाँ भी संचालित हो रही थीं।
लोगों का कहना है कि इन गतिविधियों के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन डर के कारण कोई भी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। इसके अलावा, यह भी आरोप है कि इन 14 दुकानों के दुकानदारों की गुंडागर्दी के कारण स्थानीय लोग खुलकर बोलने से कतराते थे। स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और वे इससे काफी संतुष्ट दिख रहे हैं। लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए अपील की है कि गाजीपुर में मौजूद अन्य अवैध अतिक्रमणों को भी हटाया जाए।