आतंकी मॉड्यूल का सनसनीखेज खुलासा: राजनेता और अंतरधार्मिक विवाह करने वाले युवाओं को निशाना बनाने की साजिश

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से प्रेरित पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल के खतरनाक इरादों का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि वे मुंबई में एक प्रमुख राजनेता की हत्या की योजना बना रहे थे। इसके अलावा, वे उन युवाओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे, जो मुस्लिम लड़कियों से विवाह करते हैं। इस खुलासे ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है।

स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाह ने खुलासा किया कि इस मॉड्यूल के सदस्य अपने संगठन का विस्तार करने में जुटे थे। मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्य, आफताब नासिर कुरैशी और सूफियान अबूबकर, को एक राजनेता की टारगेटेड हत्या की जिम्मेदारी दी गई थी। इस साजिश को अंजाम देने के लिए उन्होंने मेवात से हथियार मंगवाए और दिल्ली लाए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक व्यक्ति मेवात से हथियार लेकर दिल्ली पहुंचा था। ये संदिग्ध हथियारों के साथ ट्रेन से मुंबई जाने की तैयारी में थे, तभी स्पेशल सेल की टीम, जिसका नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त राहुल विक्रम और इंस्पेक्टर विनयपाल कर रहे थे, ने सूफियान और उसके साथी को धर दबोचा। उनके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश से गिरफ्तार एक अन्य संदिग्ध, कामरान, को उन युवाओं की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था, जो मुस्लिम लड़कियों से शादी करते हैं। मॉड्यूल के सरगना दानिश ने तेलंगाना से भी हथियार खरीदे थे, जिससे उनकी साजिश की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दानिश के नेतृत्व में यह मॉड्यूल, जो आईएसआईएस के पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क से प्रेरित था, लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगा था। इस मॉड्यूल ने देशभर में 80 से अधिक युवाओं को गुमराह कर अपने साथ जोड़ा था। ये सदस्य सक्रिय रूप से और युवाओं को भटकाने का काम कर रहे थे।

पुलिस का कहना है कि ऐसे आतंकी संगठन मासूम और भोले-भाले युवाओं को बहकाने का काम करते हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इन गुमराह युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हें उनके परिवारों को सौंप देती है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि इस मॉड्यूल से प्रभावित युवाओं की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि उन्हें सही रास्ते पर लाया जा सके।
Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment