त्योहारों से पहले मिलावटी खाद्य पर कड़ा नियंत्रण, 28 मोबाइल फूड टेस्टिंग वैनें होंगी तैनात

चंडीगढ़ 
त्योहारों के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ी पहल की है। राज्य में 28 मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन तैनात की जाएंगी जो हरियाणा में NCR सहित सभी जिलों में घूम-घूमकर खाद्य सामग्री की मौके पर जांच करेंगी। इन वैन की खरीद के लिए 25 करोड़ 25 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

सरकार का कहना है कि इन अत्याधुनिक मोबाइल लैब्स के माध्यम से मिठाई, दूध, तेल और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच मौके पर ही की जा सकेगी। इससे मिलावटखोरों पर अंकुश लगेगा और उपभोक्ताओं को सुरक्षित व शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। 

प्रशासन का दावा है कि त्योहारी सीजन में इन वैन के सक्रिय होने से बाजारों में बिकने वाले उत्पादों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। यह कदम उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment