दिल्ली में पटाखों पर फिर शुरू हुई बहस, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कही ये बाते

राष्ट्रीय।

दिवाली के नजदीक आते ही दिल्ली में पटाखों को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुई सुनवाई ने इस मुद्दे को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

सुनवाई के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पटाखे पूरे भारत में जलाए जाते हैं, क्योंकि दिवाली देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश दिवाली पर पटाखे जलाकर उत्सव मना रहा हो, तो दिल्लीवासियों पर रोक लगाना उनके लिए अन्याय जैसा महसूस होता है। सभी धर्मों का सम्मान समान रूप से होना चाहिए, और किसी एक धर्म पर प्रतिबंध नहीं थोपा जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के प्रतिबंधों से लोगों में असंतोष बढ़ सकता है। दिल्ली की जनता पर्यावरण के प्रति जागरूक है और समझती है कि स्वच्छ हवा ही उनके बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इसलिए, सुप्रीम कोर्ट को ऐसा रास्ता निकालना चाहिए जो लोगों को त्योहार का आनंद लेने का मौका दे और साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे।

साथ ही, इस सर्दी में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। सरकार ने फैसला किया है कि आरडब्ल्यूए और श्रमिकों को 3,000 से अधिक हीटर वितरित किए जाएंगे। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इस कदम का मकसद सर्दियों में अलाव जलाने की जरूरत को कम करना और प्रदूषण पर नियंत्रण करना हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment