फरीदाबाद। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में राजीव कॉलोनी के होली चौक के नजदीक एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। देर रात कुछ युवकों ने दो भाइयों पर चाकू और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें तुरंत उपचार के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना का विवरण
राजीव कॉलोनी निवासी हरीश ने बताया कि वह और उनका भाई राजेश कई सालों से इस कॉलोनी में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोनों भाई एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। मंगलवार की रात को कॉलोनी के ही कुछ युवक, अतुल, राजा और टनकु, ने उनके भाई राजेश पर लाठियों और चाकुओं से हमला कर दिया। जब हरीश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू से कई वार किए।
जांच में जुटी पुलिस
इस हमले में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल बीके अस्पताल ले जाया गया। हरीश ने बताया कि कुछ समय पहले उनके भाई राजेश का आरोपियों के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था, जिसे आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था। लेकिन पुरानी रंजिश के चलते ही हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को कर दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।