बिजनौर से चौंकाने वाली घटना: शुगर मिल के टैंकर में मिले दो युवकों के शव

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। धामपुर स्थित शुगर मिल के बायो कंपोस्ट (कचरा) संयंत्र में मंगलवार की शाम एक ट्रैक्टर के टैंकर में दो युवकों के शव पाए गए। मृतकों में से एक ट्रैक्टर चालक था। शवों की खोज के बाद मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूर्वी क्षेत्र के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समेत आसपास के कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

घटना का विवरण

शुगर मिल के पीछे की ओर, पल्लावाला गांव के रास्ते पर बायो कंपोस्ट संयंत्र स्थित है। सरकड़ा गांव का 35 वर्षीय मुकेश पाल, जो प्रहलाद पाल का बेटा था, ठेके पर ट्रैक्टर और टैंकर के जरिए मिल से निकलने वाले कचरे को ढोने का काम करता था। मंगलवार शाम करीब पांच बजे उसका ट्रैक्टर-टैंकर संयंत्र के पास खड़ा था। दूसरी ओर, पड़ोसी गांव पल्लावाला का 30 वर्षीय सलमान, जो महमूद का बेटा था, कबाड़ का काम करता था। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे।

शवों की खोज और हंगामा

जब सलमान और मुकेश मंगलवार शाम अपने घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान ग्रामीण मिल परिसर में खड़े टैंकर तक पहुंचे। सलमान के भाई अरमान ने टैंकर का ढक्कन खोला तो देखा कि दोनों युवकों के शव अंदर पड़े थे। इस खोज के बाद ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।

लगभग एक घंटे तक गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को टैंकर से निकालने से रोका। स्थिति को संभालने के लिए एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। धामपुर, स्योहारा और शेरकोट थानों की पुलिस भी बुलाई गई। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया और शवों को टैंकर से बाहर निकाला गया। मुकेश के तीन बच्चे थे, जबकि सलमान का एक बच्चा था। इस घटना ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस का बयान

एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव ने बताया कि टैंकर से दो युवकों के शव बरामद किए गए हैं। शवों पर किसी भी तरह की चोट या निशान नहीं दिखाई दिए। टैंकर से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिसके कारण मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मिल अधिकारियों और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, ग्रामीणों को समझाने और स्थिति को शांत करने का प्रयास जारी है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment