दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन से कुचलकर एक शख्स की मौत, दो पुलिसकर्मी निलंबित

दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। जहां दिल्ली पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक शख्स की मौत हो गई। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिसमे एक एएसआई और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित किया गया है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज की जा रही है। मेडिकल भी करवाया जाएगा।

घटना का विवरण

दरअसल, यह घटना रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है। यहां दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, पुलिस की पीसीआर वैन के ड्राइवर ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिसके वजह से पीसीआर वैन सड़क किनारे एक व्यक्ति पर चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिसकर्मी पर लगा नशे में धुत होने का आरोप

मृतक की पहचान गंगाराम तिवारी के रूप में हुई है, जो सड़क किनारे चाय का स्टॉल लगाता था। प्रत्यक्षदर्शी पंडित बाबू तिवारी ने बताया कि जब पीसीआर वैन ने तिवारी को टक्कर मारी तो पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे। गंगाराम तिवारी पेड़ के नीचे अपने चाय के स्टॉल पर सो रहा था तभी पुलिस वैन ने उसे टक्कर मार दी। बता दें कि मृतक गंगाराम तिवारी दिव्यांग था और वह बीते एक दशक से वहां चाय का स्टॉल लगा रहा था। हालांकि, मौके पर पहुंची क्राइम टीम और दिल्ली पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल शव को पास के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment