Iran President Ebrahim Raisi died in Helicopter crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे. इसी दौरान अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है. उनका हेलिकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की तस्वीरों और वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमेरिका में निर्मित बेल 212 हेलीकॉप्टर पर सवार थे. बेल टेक्सट्रॉन इंक द्वारा तैयार किया गया यह बेल 212 हेलीकॉप्टर इसके आइकॉनिक मॉडलों में से एक है, जो इसे बेल टेक्सट्रॉन के हेलीकॉप्टर श्रृखंला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है. यहां बताना जरूरी है कि बेल टेक्सट्रॉन इंक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता है, जिसका हेडक्वार्टर टेक्सास के फोर्ट वर्थ में है। इसी कंपनी का यह बेल 212 हेलीकॉप्टर है।
राष्ट्रपति रईसी रविवार तड़के अजरबैजान में किज कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे. वह बांध प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के बाद तबरेज जा रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते हादसा हुआ. बचाव कार्य में 16 टीमों को लगाया गया है. हादसे में किसी की मौत या घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (63 वर्षीय) पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे. इसी दौरान अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है. यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है. पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर भी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल थे. बता दें कि तबरेज पूर्वी अजरबैजान की राजधानी है. इस दौरान रास्त में ही उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.