नवरात्रि की साधना: चैत्र से शारदीय पर्व तक शक्ति उपासना का विस्तार

नवरात्रि शक्ति साधना का महापर्व कहा जाता है. नौ दिनों तक मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना होती है. लेकिन सवाल उठता है नवरात्रि व्रत की शुरुआत कब और कैसे हुई? शास्त्र और परंपरा इस सवाल का जवाब दो रूपों में देते हैं. चैत्र नवरात्र का उद्गम प्राचीन काल से जुड़ा है, जबकि शारदीय नवरात्रि की परंपरा समय के साथ स्थापित होकर सबसे लोकप्रिय बन गई.

शारदीय नवरात्रि की परंपरा किसने शुरू की?
नवरात्रि भारत के सबसे बड़े उत्सवों में से एक है, जिसे शक्ति साधना का पर्व कहा जाता है. नौ दिनों तक मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है लेकिन अक्सर लोग पूछते हैं आखिर सर्वप्रथम नवरात्रि का व्रत किसने रखा था. शास्त्रों और परंपराओं में इसका उत्तर दो भागों में मिलता है एक ओर मार्कंडेय पुराण बताता है कि नवरात्रि व्रत की शुरुआत राजा सूरथ और समाधि वैश्य ने की थी, जबकि दूसरी ओर रामायण में उल्लेख है कि शारदीय नवरात्रि की परंपरा भगवान श्रीराम ने स्थापित की. आइए दोनों पहलुओं को विस्तार से समझते हैं.

राजा सूरथ और समाधि वैश्य की कथा: नवरात्रि व्रत का उद्गम
मार्कंडेय पुराण के देवी महात्म्य यानी दुर्गा सप्तशती में विस्तार से वर्णन मिलता है कि सबसे पहले नवरात्रि का व्रत राजा सूरथ और समाधि वैश्य ने रखा. कथा के अनुसार, राजा सूरथ अपने शत्रुओं से हारकर राज्य से वंचित हो गए. दुखी होकर वे वन में चले गए, जहां उनकी मुलाकात समाधि नामक व्यापारी से हुई. समाधि को भी उसके परिवार ने त्याग दिया था. दोनों ही गहरी पीड़ा में थे और उत्तर खोजते-खोजते मेडा ऋषि के आश्रम पहुंचे. राजा और व्यापारी ने मुनि से अपने दुखों का समाधान पूछा. तब मुनि ने उन्हें बताया कि संसार की सारी शक्तियां आदिशक्ति दुर्गा के अधीन हैं और यदि वे नवरात्र के नौ दिनों तक मां की उपासना करें, तो उनकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. राजा सूरथ और समाधि ने पूरे नियम से नौ दिनों तक उपवास और पूजा की. मां दुर्गा प्रसन्न हुईं और राजा को अगले जन्म में साम्राज्य तथा व्यापारी को मोक्ष का वरदान दिया. यही कारण है कि कहा जाता है नवरात्रि व्रत का प्रथम पालन राजा सूरथ और समाधि वैश्य ने किया था.

भगवान श्रीराम और शारदीय नवरात्र: आकाल बोधन की परंपरा
दूसरी ओर रामायण और लोककथाओं में उल्लेख है कि जब श्रीराम रावण से युद्ध की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने विजय की कामना से मां दुर्गा की पूजा का संकल्प लिया. समस्या यह थी कि उस समय शरद ऋतु चल रही थी, जबकि नवरात्रि का पर्व पारंपरिक रूप से चैत्र मास में आता था. तब श्रीराम ने शास्त्रों से हटकर शरद ऋतु में ही मां दुर्गा की पूजा आरंभ की. इसे ही आकाल बोधन कहा गया यानी समय से अलग काल में देवी का आवाहन. मां दुर्गा ने श्रीराम को विजय का आशीर्वाद दिया और उसके बाद ही रावण-वध संभव हुआ. इस घटना के बाद से ही शारदीय नवरात्रि की परंपरा शुरू हुई, जो समय के साथ सबसे अधिक लोकप्रिय बन गई.

चैत्र और शारदीय नवरात्र: दोनों का महत्व
चैत्र नवरात्रि: इसका मूल उद्गम राजा सूरथ और समाधि वैश्य की साधना से जुड़ा है. इसे वसंत ऋतु की शुरुआत और नए साल के आरंभ (हिंदू पंचांग के अनुसार) के रूप में भी मनाया जाता है. वसंत ऋतु की शुरुआत में आता है, इसे आत्मशुद्धि और साधना का पर्व माना जाता है.

शारदीय नवरात्रि: भगवान श्रीराम की पूजा और विजय की कथा से जुड़ा. यह आश्विन मास में आता है और आज भारतभर में सबसे अधिक धूमधाम से मनाया जाता है. शरद ऋतु में आने वाला यह नवरात्रि शक्ति, विजय और देवी की कृपा का प्रतीक बन गया.

दोनों ही पर्व का आधार एक ही है आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना, लेकिन इनके स्वरूप और महत्ता समय के साथ अलग-अलग रूप में स्थापित हुए.इस तरह नवरात्रि का उद्गम चैत्र मास में हुआ, लेकिन समय के साथ शारदीय नवरात्रि सबसे बड़ी और लोकप्रिय परंपरा बन गया. यही कारण है कि आज लोग इसे शक्ति साधना, विजय और आस्था के महापर्व के रूप में मनाते हैं. इस तरह शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि व्रत की प्राचीन परंपरा राजा सूरथ और समाधि वैश्य से जुड़ी है, लेकिन शारदीय नवरात्रि की परंपरा भगवान श्रीराम ने शुरू की, जब उन्होंने रावण से युद्ध से पहले मां दुर्गा की पूजा की. यही वजह है कि आज शारदीय नवरात्रि को विजय, शक्ति और आस्था का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है.

Editor
Author: Editor

Leave a Comment