अनिल विज का राहुल गांधी पर तीखा हमला – कहा, ‘उन्हें दिमाग के इलाज की जरूरत’

अंबाला

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा राहुल गांधी नकारात्मकता से ग्रसित हैं उनको किसी मनोवैज्ञानिक से अपना इलाज करवाना चाहिए।

आज पूरा विश्व भारत से मिलाना चाहता है हाथ: विज

मंत्री अनिल विज ने कहा आज पूरा विश्व भारत से हाथ मिलाना चाहता है। साल 2011 में हमारी अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी लेकिन आज हमारी अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मविश्वास दिया है। आज भारतीयों की सारे विश्व में कदर होती है। 

राहुल गांधी ने मोदी को बताया था कमजोर प्रधानमंत्री 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा भारत के पास कमजोर प्रधानमंत्री है। राहुल गांधी ने अपना 2017 का पोस्ट भी शेयर किया, उस वक्त भी उन्होंने मोदी पर आरोप लगाया था कि पीएम ने एच-1बी वीजा पर अमेरिका से बात नहीं की थी। इसी को लेकर मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। 

एच-1बी वीजा की अमेरिका ने बढ़ाई फीस 

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शुक्रवार को एच-1बी वीजा को लेकर बड़ा आदेश जारी किया। ट्रंप ने  H1-B वीजा की सालाना फीस को लेकर एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस नए आदेश के मुताबिक, एच-1बी वीजा की फीस को एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) कर दिया गया है। ट्रंप के इस फैसले को अमेरिका में काम करने वाले भारतीय पेशेवरों पर बड़ा असर पड़ सकता है। बता दें कि एच-1बी वीजा पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिका में कार्यरत हैं। 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment