भोपाल में आईजी इंटेलीजेंस बने लुटेरों का शिकार, हाई सिक्योरिटी ज़ोन में हुई वारदात

भोपाल,

मध्यप्रदेश के आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष को बेखोफ बदमाशों ने अपना शिकार बना डाला। ये वारदात भोपाल के सबसे पॉश और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके चार इमली में अंजाम दी गयी। यहां बदमाश आईपीएस डॉ आशीष का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। हैरानी वाली बात यह है कि इस इलाके में प्रदेश सरकार कई मंत्रियों के सरकारी निवास है, और इसकी गिनती शहर के सबसे हाई सिक्युरिटी जोन में की जाती है। जानकारी के मुताबिक आईजी डॉ आशीष रात को खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे।

इसी दौरान रात करीब 10 बजे तीन बाइक सवार लुटेरे डॉ आशीष का मोबाइल छींनकर कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से चुना भट्टी की ओर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे हड़कप मच गया। क्राइम ब्रांच और पांच थानों की पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू करते हुए पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी। सूत्रों के मुताबिक मोबाइल लूटने के बाद लुटेरों ने आईजी का मोबाइल चुना भट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में स्विच ऑफ कर दिया था। बाद में बदमाश आईजी का मोबाइल लावारिस हालत में फेंक कर आगे भाग गए। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल अज्ञात लूटेरो का कोईं सुराग नहीं मिला है। पुलिस की और से इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया गया है। आईजी डॉ. आशीष ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment