Delhi Water Crises: पानी पर आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन खत्म, शुगर लेवल गिरने से हुई थी हालत खराब

Delhi Water Crises: भूख हड़ताल पर पर बैठी आतिशी की तबियत बिगड़ने से अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया।

भीषण गर्मी के चलते दिल्ली की जनता पानी की कमी से परेशान है।इ सके लिए दिल्ली की जनता ने जब सरकार से पानी की पूर्ति के लिए गुहार लगाई तो दिल्ली सरकार ने समाधान नहीं निकला।

बजाय इसके दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अनशन पर बैठ गई।वह पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खा रही हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।

सोमवार यानी अनशन के चौथे दिन देर रात शुगर लेवल कम होने का दावा कर उन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया गया।

अतिथि पिछले 5 दोनों से अनशन पर थी। जब रात 12:00 बजे उनके डॉक्टर ने चेकअप किया तो उनको कहा गया कि उनका ब्लड शुगर लेवल गिर गया है।

डॉक्टर ने बताया कि 12:00 बजे उनका ब्लड शुगर लेवल 453था और 3:00 बजे गिरकर 36 हो गया।

एलएनजेपी हॉस्पिटल के डॉक्टर सुरेश ने आतिशी के स्वास्थ्य पर बयान देते हुए कहा कि यूरीन में कीटोन आया है, इसलिए उन्हें ICU में रखा गया है।हमने कल भी उनको कहा था कि अस्पताल में भर्ती हो जाइए लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।सुगर लेवल भी कम है। सारे ब्लड टेस्ट किए गए, जो नॉर्मल आए हैं, अभी वो ठीक हैं

 

 

 

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment