फर्रूखनगर में बड़ा खुलासा: 700 किलो से ज्यादा नकली पनीर जब्त, फूड सेफ्टी की रेड में चौंकाने वाला मामला

गुड़गांव
फर्रूखनगर में फूड सेफ्टी विभाग ने सीएम फ्लाइंग के साथ मिलकर पनीर की दुकानों पर रेड की है। यहां टीम ने रेड के बाद 700 किलो से भी अधिक संदिग्ध पनीर पकड़ा है। टीम ने यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की है।  फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ रमेश चौहान की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि फर्रूखनगर एरिया में नकली पनीर बेचा जा रहा है। यहां गाड़ियाें के जरिए कई क्विंटल नकली पनीर दुकानों पर दिया जा रहा है जिसे खाकर लोगों के बीमार होने की संभावना बनी हुई है।

इस पर टीम ने फर्रूखनगर में यादव डेयरी पर रेड कर करीब 700 किलो संदिग्ध पनीर पकड़ा। यहां से पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है। वहीं, प्रवीण डेयरी में रेड कर यहां से 96 किलो संदिग्ध पनीर और खोया पकड़ा है। टीम ने दोनों ही खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। वहीं, यहां पनीर सप्लाई करने आई गाड़ी को काबू कर उसमें से भी पनीर के संदिग्ध सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं। अधिकारियों ने बताया कि लैब में जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment