पंजाब
किसानों को केंद्र सरकार ने दिवाली पर बड़ी तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने हर वर्ग को दिवाली का तोहफा दिया है। बैठक में कुल 1.20 लाख करोड़ रुपये के अहम फैसले लिए गए। केंद्र सरकार ने जहां सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है वहीं किसानों को भी बड़ी राहत दी गई है।
MSP में बढ़ोतरी
सरकार ने 2026-27 विपणन सत्र के लिए सभी आवश्यक रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की है।
सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी – सूरजमुखी – 600 रुपये प्रति क्विंटल
दाल – 300 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों/राई – 250 रुपये प्रति क्विंटल
चोला – 225 रुपये प्रति क्विंटल
जौ – 170 रुपये प्रति क्विंटल
गेहूं – 160 रुपये प्रति क्विंटल
सरकार ने 11,440 करोड़ रुपये की लागत से 'दाल आत्मनिर्भरता मिशन' को मंज़ूरी दे दी है। यह मिशन 2025-26 से 2030-31 तक चलेगा और इसका उद्देश्य दालों के आयात पर निर्भरता को समाप्त करना है। किसानों को 126 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित किए जाएंगे। 35 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि पर दालों की खेती की जाएगी। NAFED और NCCF किसानों से 100 प्रतिशत दालें खरीदेंगे।