Centrum Institutional Report: भारत में धनवानों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। सेंटर इंस्टीट्यूशनल रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2023 में 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाने वालों की संख्या 31,000 से पार हो गई है। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 15% ज़्यादा है।
रिपोर्ट में क्या है?
सेंटर इंस्टीट्यूशनल रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत में अब 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाने वालों की संख्या 5.5 लाख से ज़्यादा है। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 10% ज़्यादा है। भारत में 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या 63 फीसदी बढ़ गई है। सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि इस दौरान सालाना 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या में 20,034 का इजाफा हुआ है। इसका मतलब है कि हर साल 4 हजार लोग ऐसे बढ़ रहे हैं, जिनकी कमाई 10 करोड़ या इससे ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी देश में इतनी कमाई करने वालों की संख्या 31,800 पहुंच चुकी है।
सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च के अनुसार, देश में 5 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या भी 5 साल के भीतर डेढ़ गुना हो चुकी है। मौजूदा समय में इस रकम तक पहुंचने वालों की संख्या 58,200 है। रिपोर्ट कहती है कि वित्तवर्ष 2019 से 2024 के बीच देश में लोगों की कमाई काफी तेजी से बढ़ी है। यह इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दौरान कोरोना महामारी ने भारत सहित पूरी दुनिया को काफी नुकसान पहुंचाया था।
50 लाख से ज्यादा कमाने वाले डेढ़ गुना
इसी दौरान सालाना 50 लाख रुपये सालाना से ज्यादा कमाई करने वालों की संख्या भी 49 फीसदी बढ़ी है और बीते 5 साल में 49 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी दौरान 10 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वालों की कुल रकम 121 फीसदी सालाना बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, 5 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वालों की कुल रकम भी 2019 से 2024 तक 106 फीसदी बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपये हो गई है।