गोल्डन टेंपल के गेट पर सुखबीर सिंह बादल पर हुई फायरिंग, पुलिसकर्मी ने मौके पर ही पकड़ा हमलावर को।

अमृतसर में बुधवार को श्री हरमंदिर साहिब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पर गोली चलाने की कोशिश की गई। पर सादी वर्दी में सुखबीर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया और उसका हाथ ऊपर कर दिया। वहीं, गोली के हवा में चलने के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। सुखबीर पर गोली चलाने  वाले आरोपी की पहचान नारायण सिंह के तौर पर हुई है।

आरोपी दल खालसा से संबंध रखता है। सूत्रों के अनुसार,  अरोपी नारायण सिंह चौड़ा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी रह चुका है। अरोप 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती चरण के बीच पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में शामिल था और काम में पुरा सहयोग कर रहा था।

पाकिस्तान में रहते हुए उसने गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है। नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है। वहीं घटना को लेकर  नेता दलजीत चीमा ने  इलजाम लगाया कि अरोपी का भाई कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा का बहुत ही करीबी है। उन्होंने मान सरकार पर कई सवाल उठाते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये हमला मान सरकार की एक विफलता है।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment