दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, चाकू से हमला कर मां-बाप और बेटी की हत्या

देश की राजधानी दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है। दिल्ली में हर दूसरे दिन आपराधिक घटनाएं घटित होती हैं। एक बार फिर दिल्ली तीन लोगों की हत्या के मामले से सन्नाटा में डूबी है। साउथ दिल्ली के नेब सराय क्षेत्र के देवली में एक दंपति और उनकी बेटी की हत्या का चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है। जहां चाकू से वार कर, मां-बाप और बेटी की जान ले ली गई। मृतकों की पहचान पति राजेश, पत्नी कोमल और बेटी कविता के रूप में हुई है।

हत्याकांड ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। खबर के मुताबिक, राजेश का बेटा सुबह 5:00 बजे टहलने निकला था, जब वह लौटकर आया तो उसने माता-पिता और बहन के शव देखे। तीनों की हत्या की जा चुकी थी। कहा जा रहा है कि आज उनकी शादी की वर्षगांठ थी। इसी बीच, सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस मामले में बेटे से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यह सामने आया है कि मृतक राजेश कुमार आर्मी से रिटायर हुए थे। वह इस समय प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में कार्य कर रहे थे। वह मूलतः हरियाणा से हैं और वे पिछले कुछ सालों से देवली में निवास कर रहे थे। राजेश के परिवार में पत्नी और एक बेटा-बेटी शामिल हैं, जो सभी एक साथ एक घर में रहते हैं। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार वाले ज्यादा मिल-जुलकर नहीं रहते थे। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है। न ही किसी प्रकार की चोरी की घटना हुई है। सामान भी इधर से उधर नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में व्यस्त है।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment