नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विकसित भारत@2047 के तहत नई दिल्ली इलाके का विकास करने पर ध्यान दिया जाऐगा। विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए 12 दिसंबर को पास किए जाने वाले बजट में नई दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
वहीं, बजट को लेकर एनडीएमसी के अधिकारी तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसमें बिजली, पानी और सीवर जैसी बुनियादी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रावधान किए जाएंगे। इसी बीच नई दिल्ली के नागरिकों को निर्बाध और उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट तकनीक व स्वचालित प्रणालियों को विकसित किया जाएगा। बिजली आपूर्ति को नियमित तौर पर देने के लिए स्मार्ट ग्रिड को लागू किया जाएगा। पानी की बर्बादी को रोकने और हर घर तक शुद्ध पीने के पानी को पहुंचाने के लिए आधुनिक जलशोधन व वितरण प्रणालियों को स्थापित किया जाएगा।
वहीं, सीवर प्रबंधन के लिए कचरा और सीवरेज को निपटाने के लिए आधुनि तकनीक का इस्तेमाल होगा। इसके पीछे का उदेश्य स्वच्छता और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना है। नई दिल्ली की सड़कों और सार्वजनिक स्थनों को खूबसूरत रूप देने के लिए बजट में अलग से धनराशि का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों के लिए अच्छी निर्माण सामग्री का उपयोग और ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लगाने की योजना लाई जाएगी। वहीं, चौराहों का अधुनिक व खुबसूरत बनाने की दिशा में प्रमुख चौराहों पर आधुनिक डिजाइन और हरियाली के साथ सजावट करने की योजना भी लाई आएगी। ठीक इसी तरह से पार्क और ओपन स्पेस को विकसीत किया जाएगा। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए नई हरित परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिसमें पौधरोपण व ओपन स्पेस का और बेहतर उपयोग शामिल होगा।
बजट में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के अंतर्गत तकनीकी नवाचारों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्मार्ट पोल, वाईफाई सक्षम सार्वजनिक स्थान और एकीकृत सेवा प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने की योजना है। स्मार्ट पोल पर सीसीटीवी कैमरे, और सार्वजनिक जानकारी के डिस्प्ले लगेंगे। इस बजट में सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी एक योजना शामिल की है। स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को स्मार्ट सुविधाओं से लैस किया जाएगा।