चुनाव से पहले आप और भाजपा ने ऑटो चालको से किए कई वादे, जानिए कौन से है वह बड़े वादे ?

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है। इस चुनावी मौसम में इतने सारे वादो ने सभी ऑटो चालको को खुश कर दिया है। आम आदमी पार्टी और भाजपा इन दोनों दलो ने मंगलवार को ऑटो चालको को कई तरह के फायदे देने का दावा किया है। ऑटो चालकों को गारंटी देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालकों का 10 लाख का बीमा होगा और बेटी की शादी में सरकार एक लाख की आर्थिक सहायता देगी। वहीं, वर्दी के लिए साल में 2 बार 2,500 रुपये सरकार से मिलेंगे साथ ही उनके बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी। उधर,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार उनके छोटे बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के साथ साथ उच्च शिक्षा के लिए वजीफा देगी।

भाजपा सरकार जीवन बीमा कवर देने के साथ साथ ऑटोचालको को प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिलेगा। सभी कॉलोनी, बाजार में ट्रैफिक पुलिस से मिलकर ऑटो वालों के लिए हॉल्ट एंड गो स्टैंड बनेगा। लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना का अहम भाग बना कर इनके रोजगार को और सुरक्षित किया जाएगा। ई-आटो रिक्शा लेने वाले ऑटो वालों को दो वर्ष तक प्रति माह बिजली रिचार्ज सहयोग राशि दी जाएगी। जाएगी। फिटनेस सेंटरों में कमेटी बनेगी जिसमे दो ऑटो चालक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा ताकि फिटनेस सेंटरों में भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में ऑटो चालकों के मुलाकत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेद्रं सचदेवा ने कहा कि आम आदमी नेता अरविंद केजरीवाल ऑटोचालको को सपने बेचते है। दिल्ली के ऑटो वाले करीब पिछले 12 साल से छले जा रहे है। रोजगार परिस्थितियों को उनके अनुकूल करने के लिए मौजूदा प्रदेश सरकार ने कोई कार्य नहीं किया। कोविड का समय हो या सामान्य समय सिर्फ उन्हें सपने दिखाए गए है। सचदेवा ने इस बीच वायदा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली के ऑटो चालकों में जीवन में सार्थक बदलाव आएगा। इस बीच ऑटो चालकों ने उन्होंने विस्तार से बात की।

ऑटो चालकों ने सड़कों पर खुद को होने वाली परेशानियों के बारे में बाताया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी मांगे भी रखीं। इसके बाद सचदेवा ने कहा कि भाजपा जब दिल्ली की सत्ता में आएगी तो ऑटो चालकों के लिए बड़े स्तर पर योजनाएं लागू किया जाएगा। उनके बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके परिवार का ख्याल भाजपा की सरकार रखेंगी। वहीं, ई-रिक्शा चालकों की जिंदगी आसान करने के लिए भाजपा ने कार्ययोजना को तैयार करके रखा है। इस सबसे ऑटो चालकों के जीवन में सार्थक बदलाव आएगा।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment