दिल्ली में वोट काटने का मुद्दा पहुंचा चुनाव आयोग तक, आयोग को सौंपे 3000 पेजों के दस्तावेज।

राजधानी में वोट कटने के विषय को लेकर सियासत सियासत गरम हो गई है। अब यह मामला मुख्य चुनाव आयोग तक पहुंच चुका है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पार्टी के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास पहुंचा। इसी बीच आयोग के अधिकारियों को अपने आरोपों के हक में 3000  पेजों के दस्तावेज सौंपे है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री आतिशी, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, जस्मीन शाह और रीना गुप्ता आदि सभी मौजूद रहे। चुनाव आयोग से बाहर आने के बाद मीडिया के सामने पूर्व सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा दिल्ली में लोगों के वोट कटवाकर एक नागरिक के तौर पर में मिले उनके अधिकारों को उनसे छीन रही है।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कई विधानसभा क्षेत्रों में हजारों मतदाताओं के नाम काटने के लिए आवेदन किए हैं। इसमें अधिक्तर गरीब, अनुसूचित जाति, और झुग्गियों और कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले शामिल हैं। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन आप को दिया है।

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से बात की। दोनों आरोप लगाया कि सात सीटों से 22,649 वोट काटे गए हैं। इसमें जनकपुरी में 7,055, तुगलकाबाद में 4,016, करावल नगर में 3,861, हरि नगर में 637 और, पालम में 1,641, मुस्तफाबाद में 534, राजौरी गार्डन में 1,274 लोगों के नाम शामिल हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले अधिक्तर लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं। वहीं, सिसोदिया ने कहा कि शायद यह भाजपा के वोटर नहीं होंगे, इसलिए नाम काटने की साजिश की जा रही है। भाजपा दिल्ली में चुनाव नहीं जीत पा रही है तो भाजपा लोगों के वोट डालने का अधिकार छीनकर संविधान की हत्या कर रही है।

कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई हजार लोगों के वोट काटने के लिए आवेदन किए हैं। सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सात बड़े विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी तादाद में वोट काटने के आवेदन दिए गए हैं। सवाल यह उठता है कि चुनाव आयोग के समरी रिवीजन खत्म होने के बाद भारी तादाद में ये आवेदन डाल कौन रहा है। वहीं,  पालम विधानसभा क्षेत्र से ऐसे 9 लोग हैं जिन्होंने 1,641 आवेदन दिए हैं। ये नौ लोग वे हैं जिनके तार भाजपा से जुड़े हुए हैं।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment