देर रात स्कूलों को बम से उड़ाने के भेजे मेल, जांच में झूठी निकली सूचना।

दिल्ली में कुछ समय पहले ही 40 स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे मिले थे। जांच-पड़ताल में मेल में दी गईं सूचनाएं झूठी निकली थीं। वहीं, एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार को ई-मेल के माध्यम से छह निजी स्कूलों को धमकी दी गई। वहीं, सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जांच के दौरान टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

बमों की धमकी साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल रोहिणी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग, , कैम्ब्रिज स्कूल, भटनागर इंटरनेशनल स्कूल और डीपीएस अमर कॉलोनी स्कूल को मिली है। इस धमकी के बाद डीपीएस स्कूल में सभी अभिभावकों को छुट्टी का सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि देर रात 12 बजकर 54 मिनट पर ईमेल भेजी गई है। दमकल विभाग ने ईमेल से धमकी मिलने की पुष्टि की है।

दमकल विभाग के अनुसार सुबह 4 बजकर 21 मिनट पर  भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, 6 बजकर 21 मिनट पर  कैम्ब्रिज स्कूल, और  6 बजकर 35 मिनट  पर  बजे डीपीएस अमर कॉलोनी स्कूल से सूचना मिली थी। जिसके बीद सभी स्कूलों में दमकल की गाड़ियां भेजी गई। अधिकारियों ने बताया स्कूलों से अभी भी कई कॉल मिल रहे हैं। सभी स्कूल में पुलिस और दमकल की गाड़ियां के साथ बम निरोधक दस्ता पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, इस बार भेजे गए ई-मेल में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का भी जिक्र किया गया है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment