दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आमित शाह को लिखा पत्र, मांगा मिलने समस

दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर पुर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए अमित शाह से मिलने समस की मांग भी की है। पत्र में केजरीवाल ने दिल्ली सुरक्षा को लेकर चिंता जाताई है। अरविंद केजरीवाल ने लिखा दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र के अंदर आती है।

पत्र केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन आती है। वहीं, दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से पहचानी जा रहा है। दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में पहले नंबर पर होने के साथ ही हत्या के मामलों में भी दिल्ली नंबर वन पर है। केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में जबरजस्ती वसूली वाले गैंग सक्रिय हो गए है और एयरपोर्ट और स्कूलों को धमकी दी जा रहीं हैं।

ड्रग्स से सबंधित अपराधों में 350% की बढ़ोतरी हुई है। मैं पूरी दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। दिल्ली अब देश-विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में जानी जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा, ‘मैं आपको यह पत्र इस कारण से लिख रहा हूं क्योंकि देश के गृह मंत्री होने के नाते दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी है। लेकिन यह बताते हुए बहुत दुख होता है कि दिल्ली अब देश और विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में जानी जा रही है। दिल्ली में जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं जबरजस्ती वसूली करने वाले समूह और गैंगस्टर्स हर गली में सक्रिय हो चुके हैं। ड्रग्स माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर को पसार चुके हैं।

मोबाइल फोन और चैन स्नैचिंग जैसी अपराधिक घटना से पूरी दिल्ली परेशान है। आज अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो गए हैं कि दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी, अपहरण, हत्या,  और जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। संयोजक ने आगे आगे लिखा, ‘पिछले 6 महीनों में दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों-कॉलजों,  एयरपोर्ट100 से ज्यादा अस्पतालों और मॉल को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही हैं।

यह हर रोज झुठी धमकी देने वाले पकड़े क्यों नहीं जा रहे? क्या आप सोच सकते हैं एक बच्चे पर क्या असर पड़ता है,  उसके मां-बाप पर क्या गुजरती है, जब बम की धमकी की वजह से स्कूल खाली करवा कर बच्चों को घर भेज दिया जाता है?  आज दिल्ली के हर माता-पिता और हर बच्चा बम के डर की छाया में जी रहे है। यह कितना शर्मनाक है कि आपकी देखरेख में हमारी गौरवशाली राजधानी दिल्ली कानून व्यवस्था की असफलता की वजह से अब दिल्ली को ‘रेप कैपिटल’, ‘ड्रग कैपिटल’ और ‘गैंगस्टर कैपिटल’ जैसे नामों से पहचानी जा रही है। ‘

केजरीवाल ने लिखा, ‘मैं आपकी नजर दिल्ली के कानून व्यवस्था से जुड़े कुछ चिंताजनक आंकड़ों पर लाना चाहता हूं। दिल्ली में 2019 से अब तक ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% का इजाफा  हुआ है। औसतन हर दिन 3 महिलाएं बलात्कार का शिकार हो जाती हैं। हर दूसरे दिन हमारे किसी व्यापारी भाई को फिरौती का कॉल आता है। केजरीवाल ने आगे लिखा कि अमित शाह जी, मैं दिल्ली के लोगों के बीच लगातार जा रहा हूं और राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर जनता में गहरी चिंता देख रहा हूं।

माताएं-बहनें प्रश्न कर रही हैं, “क्या हमारे लिए दिल्ली सुरक्षित नहीं हो सकती?”वहीं, व्यापारी भाई सवाल कर रहे हैं, “क्या हम बिना अपराधियों के डर के अपना काम नहीं चला सकते?” आज, दिल्लीवासियों का सबसे बड़ा सवाल यह है, “क्या देश की राजधानी दिल्ली में हम बेहतर कानून व्यवस्था के हकदार नहीं हैं?”

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment