दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, पत्नी के साथ गलत हालत में पकड़ने पर पति ने युवक को बेरहमी से पीट डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋतिक वर्मा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, सोमवार सुबह शास्त्री पार्क में एक युवक का पिटाई की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल ऋतिक वर्मा बयान देने की हालत में नहीं था। उसके सिर पर गंभीर चोंटे आई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरु कर दी है।
वहीं, पूछताछ में पता चला कि आरोपी की पत्नी का मृतक ऋतिक वर्मा के साथ पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबध में चल रहा था। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे आरोपी घर पहुंचा और उसने अपनी पत्नी को ऋतिक वर्मा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जिससे आरोपी ने गुस्से अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी के साथ ऋतिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से जांच करने के बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू की।
दोपहर के बाद ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब रात 9 बजे पुलिस को सूचना मिली की इलाज के दौरान घायल ऋतिक मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।