आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉ. अंबेडकर सम्मान स्लॉरशिप योजना का ऐलान किया है। जिसके तहत दलित समाज के बच्चे विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमीशन लेने पर उनका सारा खर्च आम आदमी पार्टी उठाएगी। इससे पहले भी आप कई योजनाओं का ऐलान किया है। जिसमें बुजुर्गो के लिए संजीवनी योजना और ऑटोचालको को पांच बढ़ी गरंटी, महिलाओं को चुनाव से पहले एक हजार और चुनाव के बाद 2100 देने का ऐलान आदि शामिल है।
आप ने इससे पहले बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू करने की घोषणा की थी। जिसके तहत दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। अरविंद केजरीवाल ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली वालों के लिए संजीवनी लेकर आया हूं। दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। यह केजरीवाल की गारंटी है।वहीं,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे।