बुडबाक्स के मालिक पुनीत खुराना ने 31 दिसंबर को अपनी जान दे दी थी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने जांच को बढ़या दिया था जिसमें नई-नई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस ने अब बताया कि दोनों के बीच देर रात 3 बजे जब बात हुई थी तब उसकी ऑडियो की रिकार्डिंग पत्नी मनिका पाहवा ने रिश्तेदारों को भेज दी थी। शुरूआत में मनिका को यह लगा नहीं था कि पुनीत जान दे देगा। बातचीत के बाद उसे ऐसा लगा कि कहीं पुनीत खुद की जान न ले ले। इस वजह से मनिका ने ऑडियो रिकार्डिंग पुनीत के रिश्तेदारों को भेजी थी।
मॉडल टाउन क्षेत्र में बुडबाक्स के मालिक पुनीत खुराना के इस मामले में पुनीत ने पहले जो वीडियो बनाया था उसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद नई बातें सामने आई हैं। वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी मनिका पहावा के बयानो को भी दर्ज कर लिया हैं। इसके अलावा पत्नी के परिजनों के भी बयान दर्ज किए हैं। इधर, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार पुनीत कि फांसी लगने से ही मौत हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस मामले का एक नया सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वहीं, उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में पत्नी मनिका पाहवा के बीच बहस साफ दिखाई दे रही है। फुटेज में दोनों आमने सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिसमें दोनों के बीच तीखी बहस के बीच तनाव देखा जा सकता है। फुटेज में पत्नी मानिका कहती है, दस मिनट दे रही हू चुप बैठिए। मुझे बताइए आप क्या करना चाहते है। जैसे ही दोनों के बीच बहस बढ़ती गई मनिका और अधिक कठोर शब्दों का उपयोग करते हुए दावा करती है कि इस प्रकिया में उसकी खुद की जिंदगी बर्बाद हो गई है। उसके बाद पुनीत को धमकी देती है औऱ दावा करती है कि उसके पास पुनीत के सभी रिशतेदारो का नंबर और पते है.. वह उन्हे सबकुछ बता देगी जो भी हो रहा है।
इस मामले में पुनीत की मां ने बताया कि पैसे के लेकर, कभी व्यपार को लेकर, कभी परिवारिक मामलों को लेकर झगड़ा होता था। पुनीत की मां आगे कहती है, मेरा बेटा कभी भी खुलकर बात नहीं करता था न ही अपनी मां से और न ही आपने पिता से।वह सोचता था उनसे बात कर माता पिता पर बोझ क्यों डालू। पुनीत चुप चाप अपने दुख दर्द निगलता रहा। मुझे नहीं पता कि कल उसने क्या किया, पहले वह ठीक हो गया था, लेकिन कल, उसने उसे इतना प्रताडित किया पुनीत ने यह दुखद कदम उठा लिया।
पुनीत ने जान देने से पहले जो वीडियो बनाया था उसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस रिकॉर्ड किए गए वीडियो में पुनीत ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न और मांगों ने पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाया। वीडियो में पुनीत ने बताया कि कैसे आपसी सहमति से शुरू की गई तलाक की कार्रवाई उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष के साथ एक कड़वे विवाद में बदल गई थी। पुनीत ने दावा किया कि उन पर आर्थिक रूप से अनुचित मांगें थोपी गईं, जिनमें 10 लाख रुपये का भुगतान भी शामिल था, जिसे वह पूरा करने में सक्षम नहीं थे क्योंकि उन्होंने पहले ही उनकी वजह से पर्याप्त भुगतान कर चुके थे। पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई। उन्होंने पुनीत और उसके परिवार के खिलाफ जवाबी आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने पुनीत का फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जिससे पुनीत ने खुदकुशी करने से पहले 59 मिनट की वीडियो बनाई थी। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही वीडियो के बारे में पता लगेगा।