देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं जहां पुलिस ने चार महिलाओ के गिरोह को लूटपाट, डकैती की कोशिश कर हमला करने के जुर्म में गिरफ़्तार किया हैं।
दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक बताया गया की आरोपी अकेली महिलाओ को निशाना बनाते थे व उनका रास्ता रोक कर लूटपाट करने की कोशिश करते थे और आरोपियों का विरोध करने पर हिंसा पर उतर आते थे।
पुलिस को इस बात की सूचना 17 जनवरी को ही मिल गयी थी डीएसपी ने बताया की शिकायतकर्ता ने आरोपियों के इस लूटपाट मामले पर विरोध किया जिसकी वजह से उनके साथ हाथापाई हुई और वह घायल हो गयी थी।
पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी और घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फोटोज़ की छानबीन की, जिसके बाद पीड़िता के मुताबिक आरोपी रेशमा(35), जानवी(19), कोमल(19) व निशा(30) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
ये सभी आरोपी फरीदपुरी के पास की रहने वाली हैं डीएसपी के पूछताछ के बाद आरोपी महिलाओ ने बताया की वह पहले भी ऐसे कई वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं हालांकि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं दर्ज हैं, इस गिरोह ने बताया की वह अलग-अलग व्यक्तियों, खासकर महिलाओ को अपना शिकार बनाकर उनसे उनका कीमती सामान छीनकर वह पीड़ितों को डराने, धमकाने का काम करती थी फ़िलहाल पुलिस ने इस महिला आरोपी गिरोह को गिरफ्तार कर लिया हैं।