ब्राजील में एक महिला खरीद रही थी सब्जी,जेब में ब्लास्ट हो गया फोन आखिर कैसे? आइये जानते हैं।

ब्राजील से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई हैं जहाँ एक महिला सब्जी खरीद रही थी और वही अचानक उस महिला का फ़ोन उसके जेब में फट जाता हैं बताया जा रहा हैं उस महिला के पिछली जेब में रखा था उसका मोटोरोला मोटो 32, फोन के फटने से उसकी जीन्स में आग लग गई जिसे वह महिला बुरी तरह से झुलस गई आइये जानते हैं आखिर ऐसी घटनाएं होने के पीछे क्या वजहें हो सकती हैं?

आजकल स्मार्टफोन अधिकतर लिथियम-आयन बैटरियों के इस्तेमाल किए जाते हैं इस बैटरी के अंदर इलेक्ट्रोइड होते हैं जिससे बैटरी का संतुलन बना रहता हैं लेकिन अगर बैटरी को अधिक समय तक ओवरचार्ज करेंगे या धुप में रखकर फोन को चार्ज किया जाता हैं तो बैटरी ब्लास्ट हो जाता हैं दूसरा कारण यह भी हैं कि बैटरी गिरने या दबाव पड़ने से फिजिकल डैमेज हो जाता हैं जिसके चलते ऐसी घटनाएं घटित हो जाती हैं या फिर सस्ते या नकली चार्जर का इस्तेमाल करने से भी बैटरी गर्म हो जाती हैं और विस्फोट हो जाता हैं फ़ोन को कभी भी 90% से ज्यादा या 20% से काम ना होने दे और कभी भी फोन को फुल चार्ज ना करे इससे फोन के ब्लास्ट होने का खतरा रहता हैं।

आइये जानते हैं इन हादसों से बचने के लिए हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इन हादसों से बचने के लिए हमेशा फोन के साथ आए चार्जर का इस्तेमाल करें व धुप या फिर अत्यधिक गर्मी में ना रखे साथ ही चार्जिंग के समय फोन का इस्तेमाल ना करें और जरुरत से ज्यादा समय तक फोन को चार्ज ना लगाए।

Leave a Comment