फ्लाईओवर से गिरी बाइक,मामा-भांजे में एक की मौत

गीता कॉलोनी के फ्लाईओवर से बाइक गिरने के कारण एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक 27 साल के युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल, जिसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही हैं।

दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया हैं,जहाँ दो बाइक सवार युवको की बाइक फ्लाईओवर से गिर जाती हैं। इसी बीच एक युवक की मौत हो जाती हैं तो वहीं दूसरा युवक घायल हो जाता हैं। यह हादसा रविवार को हुआ जब उनकी मोटरसाइकल गीता कॉलोनी के फ्लाईओवर से नीचे गिर गई।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीसीआर के जरिए उनको सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से गिर गई हैं। वहां पर मौजूदा लोगो ने तुरंत ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया,पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां मोटरसाइकिल टूटी-फूटी मिली।

दोनों को नजदीकी अस्पताल डॉ.हेडगेवार आरोग्य संस्थान में भर्ती करवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने 27 साल के सोनू को मृत घोषित कर दिया। वही 30 वर्षीय सोनू का इलाज जारी हैं,और उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही हैं। मृतक सरिता विहार का रहने वाला था तो वही पीड़ित भागीरथी विहार का निवासी था। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे लगते थे और वह हादसे के समय भागीरथी विहार से सरिता विहार जा रहे थे।

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार सामने आया दोनों ने हादसे के समय शराब पी रखी थी, तो वही जांच के दौरान पता चला कि बाइक की तेज़ गति और संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने इस्सस मामले को दर्ज कर इस हादसे के बारे में जांच कर कर रही हैं।

Leave a Comment