दिल्ली में होली के दिन शराब पीकर ट्रैफिक के नियम की अनदेखी,ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान

रंगो के त्यौहार होली को देशभर में 14 मार्च शुक्रवार को काफी उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। इसी बीच सड़को पर शराब [पीकर तरफसे नियमो को अनदेखा करने वाले व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने सबक सिखाते हुए चालान काटे। और इस दौरान कुछ व्यक्ति पुलिस से बहस करते हुए भी दिखाई दिए थे।

दरअसल, दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाडी चलने वाले लोगो के खिलाफ सख्त क़ानून व्यवस्था बनाई हैं यह व्यवस्था पहले से ही हैं और कई बार ट्रैफिक पुलिस ने इसको लागू करने की मांग की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई हालांकि  अब दिल्ली में सरकार बदलने के बाद इस पर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही देखने को मिल रही हैं।

इसी पर कार्यवाही करते हुए होली के जश्न में ट्रैफिक नियमो को अनदेखा करने वाले लोगो पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही की । साथ ही चालान भी काटे। बस यही नहीं ट्रैफिक पुलिस ने कार की खिड़कियों पर लगे हुए काले शीशों को भी हटवाया। साथ ही कई जिलों के सीमाओं पर वाहनों की कड़ी जांच की गई। द्वारका,विकासपुरी,जनकपुरी और उत्तम नगर पुलिस थाने की टीमों ने स्वयंसेवको के साथ मिलकर होली के दौरान यातायात नियमो का सख्ती से पालन करने और व्यवस्था बनाये रखने का सुनिश्चित किया।

व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाई थी,जिससे वाहनों का आवाजाही सुचारु रूप से जारी रहे, जिससे लोगो को आने जाने में कोई समस्या न हो। साथ ही होली समारोह के बीच शराब पीकर हुड़दंग कर सड़को पर हुड़दंग मचाने वाले लोगो के लिए दिल्ली पुलिस ने इसके लिए भी चिन्हित जगहों पर लोकल पुलिस तैनात किए थे। खासकर संवेदनशील जगहों पर पुलिस के अधिक जवान लगाए गए।

Leave a Comment