अमिताभ बच्चन बने देश के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी

जहाँ आजकल लोग अपनी उम्र का ध्यान रखते हुए 60 साल के बाद काम करने से कतराते या फिर कोई भी काम करना नापसंद करते हैं,वहीं हमारे देश के जाने-माने कलाकार जिन्हे बॉलीबुड का महानायक भी कहा जाता हैं। जी हाँ मैं बात कर रही हूँ अमिताभ बच्चन की,जिनकी उम्र 81 वर्ष हैं उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को पीछे छोड़ते हुए भारत में 2024-25 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी का खिताब हासिल किया हैं।

आपको बता दें,इस साल अमिताभ बच्चन की कुल कमाई 350 करोड़ रुपयों की हुई हैं,जिसमे से उन्होंने 120 करोड़ रुपयों का सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी बन। चलिए जानते हैं बच्चन की कमाई कैसे हुई ?

अमिताभ बच्चन की कमाई फिल्मो,ब्रांड एंडोसर्मेंट और कौन बनेगा करोड़पति (KBC) जैसे शो से हुई हैं जिसे वह पिछले 2 दशक से होस्ट कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि बच्चन ने पिछले साल 71 करोड़ रुपयों का टैक्स भरा था जो कि इस साल 69% बढ़कर 120 करोड़ रूपये हो गया हैं।

बता दें,अभिताभ बच्चन आज भी इंडस्ट्री के डिमांडिंग ऐक्टर्स में से एक हैं,और उन्हें वित्तीय अनुसाशन के लिए भी जाना जाता हैं,बच्चन ने हमेशा टैक्स समय पर भरा हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामो में से एक हैं। पिछले साल शाहरुख़ खान ने 92 करोड़ रूपये टैक्स भरकर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी का खिताब हासिल किया था। इस साल अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान को 30% पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी बने।

Leave a Comment