दिल्ली में एक बार फिर से रफ़्तार का कहर देखने को मिला। यहाँ चार स्कूटी सवार व्यक्ति डिवाइडर से टकरा गए और मोके पर हुई दो युवको की मौत हो गई। जबकि अन्य दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। यह घटना पांडव नगर स्थित मयूर विहार फेज-1 की हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह चारो दोस्त एक ही स्कूटी पर निकले थे। जहाँ आर्य समाज मंदिर के निकट मेट्रो स्टेशन के पास इनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई।
मृतकों की शिनाख्त अभय (19) और नन्हे (18) के रूप में हुई है। वहीं घायल आदित्य (17) और रोहित (17) की हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है और दोनों जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस को इस हादसे की जानकारी सुबह करीब 6.30 बजे मिली। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पीसीआर की गाड़ी ने चारों को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहाँ अमन और नन्हे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार मृतक अभय अपने परिजनों के साथ त्रिलोकपुरी में रहता था, वहीं अभय के परिवार में पिता राजू, मां, एक भाई व बहन हैं। जबकि नन्हे परिवार के साथ इंदिरा कैँप झुग्गी में रहता था। जानकारी के अनुसार आदित्य और रोहित भी परिजनों के साथ त्रिलोकपुरी में रहते हैं। पुलिस ने वहां पर मौजूद राहगीरों से पूछताछ की,जहाँ उन्हें बताया गया कि,चारों युवक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार थे। इस बीच उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वह इस हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर इस हादसे की जांच कर रही हैं।