लैंसडॉन में दिल्ली से आई युवती के साथ दुष्कर्म की घटना, मामला दर्ज, तलाश जारी

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडॉन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली से अपने मंगेतर और उनके परिवार के साथ घूमने आई एक युवती के साथ होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस जघन्य अपराध का आरोप युवती के मंगेतर के मौसेरे भाई पर लगा है।

जानकारी के अनुसार, युवती अपने मंगेतर और उनके परिजनों के साथ लैंसडॉन में छुट्टियां मनाने आई थी। सभी लोग होटल के आसपास के कमरों में ठहरे हुए थे। आरोप है कि रात के समय आरोपी मौसेरा भाई चुपके से युवती के कमरे में दाखिल हुआ और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बताया जा रहा है कि युवती और उसका मंगेतर एक ही कमरे में रुके थे, लेकिन जिस समय यह वारदात हुई, मंगेतर अपने परिजनों के साथ दूसरे कमरे में था। घटना के बाद युवती सदमे में थी और उसने रातभर किसी को इस बारे में नहीं बताया। सुबह होने पर उसने हिम्मत जुटाकर इस घटना की जानकारी अपने मंगेतर और परिजनों को दी।

इसके बाद स्थानीय राजस्व पुलिस को सूचना दी गई, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। युवती का परिवार दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है और वे लैंसडॉन घूमने के लिए आए थे। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment