मौसी के घर जाने की जिद करने पर एक माँ ने की 11 वर्षीय बेटी की हत्या

जहाँ हमारे देश में माँ को ममता की मूरत कहा जाता हैं,वही एक निर्दई माँ ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया हैं। यहाँ 40 वर्षीय महिला ने अपनी 11 वर्षीय बेटी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी,क्युकी उसने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया था। उस बीच आरोपी महिला ने पहले बच्ची को बेरहमी से पीटा और बाद में उसका सिर पकड़कर फर्श पर दे मारा । जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार को कंचन पार्क कॉलोनी की हैं।

बताया जा रहा हैं जिस दौरान यह घटना हुई,उस वक़्त घर पर सिर्फ माँ और बेटी ही मौजूद थे। जबकि महिला का पति और उसका बेटा गुजरात गए हुए हैं। मृतक बच्ची की पहचान 11 वर्षीय आलिया के रूप में हुई हैं,और आरोपी महिला की पहचान 40 वर्षीय उज्मा के रूप में हुई हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी माँ को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि आलिया बार-बार मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी और इंकार करने पर वह मान नहीं रही थी । हालांकि इंकार करने के बावजूद भी आलिया जाने के लिए रट लगा रही थी। जिस वजह से महिला ने बच्ची की हत्या कर दी। वही आलिया के दादा का कहना हैं कि आरोपी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं,और उसका इलाज चल रहा हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी उज्मा को हिरासत में ले लिया हैं और मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतज़ार कर रही हैं।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment