कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा

उत्तर प्रदेश से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया हैं। जहां कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं चार का उपचार कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ आगरा- एक्सप्रेसवे पर अहमदाबाद से गोरखपुर के लिए एक प्राइवेट स्लीपर बस जा रही थी। उस बीच कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के 174 किलोमीटर पर यह बस अपना संतुलन खो बैठी और ट्रक में पीछे टकरा गई। जिसमें बस के आगे के हिस्से के चिथड़े उड़ गए। उस टक्कर के बाद वहां भगदड़ व चीख पुकार मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचें। जिसके बाद गंभीर रूप से घायलो को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में ही अपना दम तोड़ दिया।

हादसे में मरने वाले दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की पहचान कर ली गई हैं,जो कि पश्चिम बंगाल के लेनीगढ़ चांदपुर का निवासी हैं। इसस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया हैं । पुलिस का कहना हैं कि कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया,जहां एक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। बस अहमदाबाद से गोरखपुर के लिए जा रही थी, फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment