युवती के साथ बाइक पर घूमने गए छात्र पे, रास्ता रोक कर धारदार हथियार से किया हमला

पांडव नगर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। जहाँ एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिसमें आरोपित ने युवक को बेरहमी से घायल कर दिया। दरससल, एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ बाइक पर सवार था। आरोपित ने पहले उनका रास्ता रोका और फिर हमला कर दिया।

पीड़ित हर्ष भाटी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था, तभी आरोपित अक्षत शर्मा ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में हर्ष की गर्दन और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। घायल हर्ष भाटी को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित के परिवार वाले आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित भी उसी विश्वविद्यालय में पढ़ता है, जहां पीड़ित पढ़ रहा है। आरोपित ने युवती के चक्कर में इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment