घर से कुछ कदम दूर बदमाशों की गोलियों का शिकार बना युवक, मौके पर मौत

रांची

बिहार के वैशाली जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद गांव का है। मृतक की पहचान मरई गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के  पुत्र शिवम कुमार सिंह (20 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवम शुक्रवार देर रात अपने घर से करीब 200 मीटर दूर पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान अपराधियों ने युवक को ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment