दिल्ली के केशवपुरम इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। जहां बुधवार देर रात सिगरेट पीने से मना करने पर एक युवक की चाक़ू से गोंदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामपुरा निवासी विकास साहू के रूप में हुई हैं। पुलिस ने इस मामले नवीन उसकी पत्नी मनीषा, चिराग और एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, ई-रिक्शा और बाइक भी बरामद किया है।
दरससल, उत्तरी-पश्चिमी जिला के पुलिस अधिकारी ने को तीन मई को थाना केशवपुरम से दीप चंद बंधु अस्पताल में एक व्यक्ति के भर्ती होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विकास पर चाकू से हमला किया गया है। जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई ने बताया कि वह और उनका भाई दोनों रामपुरा स्थित एक बैटरी चार्जिंग स्टेशन पर काम करते थे। 2 मई की रात को11:50 बजे चार्जिंग स्टेशन पर वजीरपुर जेजे कॉलोनी का रहने वाला नवीन बैटरी लेने के लिए आया था। उस दौरान नवीन ने विकास के पास ही सिगरेट पीना शुरू कर दिया। जब विकास ने टोका लेकिन फिर भी नवीन ने सिगरेट पीना बंद नहीं किया। इसके बाद दोनों भाइयों की नवीन से कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी। उसके बाद नवीन दोनों भाइयों को धमकी देते हुए वहां से चला गया।
मृतक के भाई का आरोप हैं कि कुछ देर बाद नवीन अपनी पत्नी समेत चार-पांच साथियों के साथ वापस लौटा और सभी ने विकास के साथ मारपीट की साथ ही हाथापाई के दौरान उनमें से एक ने विकास पर चाकू से वार कर दिया। मृतक के भाई और उनके पड़ोसी ने विकास को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल केशवपुरम थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।